एक बार में जाने hyundai creta electric, के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकैशन

hyundai creta electric: बात करें 2025 के शुरुआत में लॉन्च की जाने वाली कारों में तो ,hyundai creta electric एसयूवी सेगमेंट वाली कार को कैसे भूल सकते हैं यह कोरियाई कंपनी द्वारा निर्मित कार है और कोरियाई कंपनी का इसे भारतीय बाजार मैं कम से कम प्राइस ममें और बेहतर फीचर्स के साथ निकालने का प्लान है और इसकी लैटेस्ट पोस्ट के साथ यह भी बताया गया है की इसकी फीचर्स बिल्कुल 2024 से सेगमेंट मैं आए सैम कार्स की तरह ही होगी |

फिर भी अगर बात की जाए इनके फीचर्स मैं बदलाव की तो यह आपको नीचे आर्टिकल मैं मिलेंगे और इसे ही फीचर्स को जानने के लिए बने रहे इस आर्टिकल में |

Is Creta a powerful car?

Hundai creta electric

जब कभी भी मार्केट में एक नई कार आती है तो इसके मजबूती पर जरूर सवाल उठते हैं और इस hyundai creta electric एसयूवी कार की मजबूती की बात करें तो इसमें  इसमें पिक्सेलेटेड पैटर्न को सपोर्ट करने वाला क्लोज ग्रिल  जोड़ा गया है जो की इस कार को काफी दमदार लुक देता है और इसकी मजबूती में भी चार चाँद लगाता है

hyundai creta electric car specifications

hyundai creta electric एसयूवी कार को स्पिसिफिक बनाने के लिए इसमें चार्जिंग charging capacity को बढ़ाया गया है इस कंपनी के कार ओनर्स का मानना है की यह कार केवल और केवल 58 मिनट (डीसी चार्जिंग) में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है,

जबकि 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर 4 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है |यह एसयूवी कार अपनी गति को 0 से 100 km/h को ले जाने तक केवल और केवल 7.9 सेकंड का समय लेती है और इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग्स, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, Level 2 ADAS सूट भी लगाए गए हैं | यानि की इसमें आपकी सैफ्टी को पूरी तरह से बरकरार रखा गया है |

from you tube

Interseting features in hyundai creta electric car

बात करें इसके intresting फीचर्स की तो कोरियाई कंपनी का मानना है की इसमे वही 2024 में लॉन्च ICE के जैसे ही फीचर्स देखने को मिलेंगे लेकिन फिर भी एक बार इसके फीचर्स के बारे में जानना जरूरी हो जाता है और यह आप देख सकते हैं|

विशेषताएँविवरण
कीमतRs. 22.00 लाख से शुरू
ईंधन प्रकारइलेक्ट्रिक
ड्राइविंग रेंज390 से 473 किमी
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
बैटरी क्षमता42 kWh से 51.4 kWh
0-100 km/h में गति7.9 सेकंड
बाहरी डिज़ाइननई ग्रिल, इंटीग्रेटेड चार्जिंग पोर्ट, ईवी-स्पेसिफिक 17 इंच अलॉय व्हील्स
आंतरिक डिज़ाइननया सेंट्रल कंसोल, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री
विशेषताएँ (कम्फर्ट और कंवीनियंस)ड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा
सुरक्षा सुविधाएँ6 एयरबैग्स, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, Level 2 ADAS सूट
वेरिएंट्सPremium 42 kWh, Smart 42 kWh, Smart 51 kWh, Excellence 51 kWh
बैटरी रेंज (प्रत्येक वेरिएंट)42 kWh (390 km), 51.4 kWh (473 km)

Does Hyundai make a fully electric car?

hundai creta electric

जी हाँ यह भारत में लांच होने वाली fully इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में से एक है और जैसा की आपको बताया गया है की इस कार मैं लगभर 7.9 सेकंड में ही अपनी स्पीड को लगभग 100 km/h तक ले जाने की शक्ति है

Read More: जल्दी ही हो सकता है लॉन्च : Honda Elevate Black Edition

hyundai creta car price

hyundai creta electric एसयूवी कार की कीमत भी जानना जरि हो जाता है और क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसके किमात में थोड़ी सी बढ़ोतरी हो सकती है

अब बात करें इसके प्राइस की तो इसमें कंपनी का दावा है की वह अपना प्राइस 22 से 26 लाख के बीच में रखने वाली है इसमें आपको कुछ डिस्काउंट मिलने की भी संभावना है और यदि इस कार की आप एडवनके बुकिंग या सीधे कंपनी में ऑर्डर द्वारा मँगवाते है तो इसमें कुछ छूट की जा सकती है और क्योंकि अभी इसके लौच यानि 17 जनवरी में काफी वक्त है तो इसके प्राइस में थोड़ी गिरावट या भी कुछ बढ़ोतरी भी हो सकती है |

some Faqs

1. Hyundai Creta Electric की कीमत क्या है?
Hyundai Creta Electric की कीमत Rs. 22.00 लाख से शुरू होती है।


2. Hyundai Creta Electric की ड्राइविंग रेंज कितनी है?
Creta Electric की ड्राइविंग रेंज 390 किमी (42 kWh बैटरी) से लेकर 473 किमी (51.4 kWh बैटरी) तक है।


3. Hyundai Creta Electric में कौन सी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है?
Hyundai Creta Electric में 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक्स का विकल्प है।


4. Hyundai Creta Electric की बैटरी 1 बार फुल चार्ज होने पर कितनी दूरी तय कर सकती है?
42 kWh बैटरी से 390 किमी और 51.4 kWh बैटरी से 473 किमी तक की दूरी तय की जा सकती है।

Leave a Comment