patrika Times

Breaking News : जाने माने Actor Govinda के पैर मे लगी गोली

 

Breaking News : सुबह से बड़ी खबर समने निकल के आ रही है Bollywood के मशहूर जाने माने Actor Govinda के पैर मे गोली  लग गई है यह हादसा जाने अनजाने मे सुबह बंदूक की सफाई करते वक्त हुआ था

 

Actor Govinda के पैर मे लगी गोली

गोविंदा 90s बॉलीवुड के जाने माने सितारे रह चुके है आज 1 october  की सुबह 4:45  को गोविंदा को गोली लगी है उस समय वह अपनी कोलकाता की फ्लाइट पकड़ने के लिए जा रहे थे ,इस दौरान वह अपनी लाइसेंस बंदूक को साफ कर रकने ही जा रहे थे की उनकी बंदूक उनके हाथ से निचे  गिर गई और फायर हो गया फायर बुलेट सीधा उनके घुटने में जा कर लगी |

उसके बाद उन्हे तुरंत अस्पताल ले जाया  गया | रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की गोविंद को अभी icu में रखा गया है उनकी हालत को अभी गंभीर बताया जा रहा है |

गोली लगते समय कहाँ थी पत्नी ?

aaj tak की रिपोर्ट की माने तो उनकी पत्नी सुनीता आहूजा गोविंद के गोली लगते समय वह मोजूद नहीं थी |सुनी आहूजा इस समाए मुंबई के बाहर दिस उन्हे जैसे ही गोविंद को गोली लगने की खबर दी गई वे तुरन ही मुंबई के लिए रावण हो गई और कुछ घंटों मैं ही मुबाई पहुँच गई

मैनेजर ने दिया बयान

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बयान देने देते हुए कहा की गोविंदा अपने लाइसेंस रिवॉलवर को केस में रखकर ,कबर्ड में रखने जा रहे थे की उनकी हाथ से रिवॉलवर  नीचे गिर गई और और मिस फायर हो गया ,और गोली सीधा Actor Govinda के पैर मे गोली लग गई |

फायर के बाद गोविंद का पहला बयान

गोविंदा के पैरों से गोली निक;ल दी गई है और डॉक्टर्स ने कहा है की वह अब खतरे से बाहर है इसके बाद गोविंदा अपने  बयान में कहते हैं की उन सभी फैन  को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरी सलामती की दुआ मांगी और गोनिदा ने यह फंस को उनके प्रति इतना प्यार दिखने के लिए भी धन्यवाद किया|गोविंद कहते हैं की यह उनके माता पिता और उनके भगवान का आशीर्वाद है की वह अभी सही सलामत है और मैं उन सभी लोगों का भी शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मेरी सलामती की मंगल कामना की |

 

Exit mobile version